शेख आलम,धरमजयगढ़. प्रदेश में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथी लगातार अलग-अलग क्षेत्र में तांडव मचा रहे है. इतना ही नहीं ग्रामीणों के घरों को भी तोड़-फोड़ कर रहे हैं. हाथियों के तांडव को रोकने में वन विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला कापू वनपरिक्षेत्र के मड़वाटाल गाँव है, जहां हाथियों ने अपना कोहराम मचाते हुए 13 घरों को तोड़कर तहस-नहस कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल ने झुंड में आकर मड़वाटाल गांव में घुसकर घरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. जिससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग के द्वारा हाथियों को बस्ती में आने से रोकने के लिए कई प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन विभाग भी सफल नहीं हो पा रहा हैं. ग्रामीणों के लिए लाख सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, पर इसका फायदा ग्रामीणों को मिल नहीं पा रहा है. हाथियों का झुंड लगातार घरों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
हाल ही में रायगढ़ जिले के कापू वनपरिक्षेत्र में हाथी डटे हुए हैं. हाथियों द्वारा 13 घर को तोड़ दिए जाने की वजह से इनका आशियाना छिन गया है. अब इलाके के ग्रामीण खौफ के साए में जी रहे है. बहरहाल देखना होगा कि हाथियों के तांडव को रोकने वन विभाग किस प्रकार कार्य करती है या नाकाम साबित होती है.