अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। ब्यौहारी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा के ग्राम गाजर, मलईचा टोला में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हाथियों के एक दल ने ग्रामीणों के घरों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

READ MORE: दर्दनाक हादसा: गिट्टी से भरा डंपर पुल से नीचे गिरा, दो लोगों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात जंगली हाथियों ने ग्रामीण नर्मदा साहू के कच्चे मकान पर धावा बोल दिया, उस समय नर्मदा साहू अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे। चानक घर में हो रही तोड़फोड़ से नींद खुली तो परिवार के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे। हाथियों ने मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखा अनाज व गृहस्थी का सामान भी रौंदकर नष्ट कर दिया। हमले में नर्मदा साहू का कच्चा मकान लगभग ध्वस्त हो गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है। हाथियों के इस उत्पात से गरीब परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है।

READ MORE: आमिर खान के कोच ने बचाई यात्री की जान! उज्जैन रेलवे स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा, दंगल गुरु ने CPR देकर लौटाई सांस

सबसे चिंताजनक बात यह रही कि घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद करीब 16 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा, इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से हाथियों का दल इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है, लेकिन वन विभाग द्वारा न तो कोई निगरानी की जा रही है और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ग्रामीण नर्मदा साहू और उनके परिवार ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने और हाथियों से सुरक्षा की मांग की है। वहीं, गांव के अन्य लोग भी भय के साए में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H