
रायपुर. रायपुर की भारतीय योग संस्थान के सभी 62 योग केंद्रों में निःशुल्क नित्य योग साधना के लिए योग्यता परीक्षा ली जाएगी. 9 मार्च को सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें करीब 1200 योग साधक हिस्सा लेंगे.


इस परीक्षा के माध्यम से साधकों को इतना सक्षम बनाया जाएगा कि वे योग प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर सकें और समाज में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूकता फैला सकें. इसके अलावा, प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान की गहराई से जानकारी देने के साथ-साथ उनके लाभ और निषेध से भी अवगत कराया जाएगा. लोगों को नित्य योग अभ्यास के लिए प्रेरित करना. आसन, प्राणायाम और ध्यान की गहराइयों को समझना और उनके लाभों और निषेधों की जानकारी देना.
योग परीक्षा को लेकर साधकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वे नियमित अभ्यास के साथ रिवीजन टेस्ट और वायवा की तैयारी भी कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें