बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) की दादी का निधन 31 अगस्त को हो गया है. एक्ट्रेस की दादी को उम्र के साथ डिमेंशिया हो गया था. इन दिनों गहरे सदमे से गुजर रही हैं. दादी के निधन के 3 दिन बाद अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में दादी के साथ बिताए खास पलों को शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है.

दादी संग बिताए पल बने अनमोल यादें
बता दें कि एली अवराम (Elli AvrRam) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में दादी के साथ कुछ फोटो और वीडिया शेयर किया है. वीडियो में वो दादी के साथ कभी किचन में हंसी-मजाक, तो कभी डांस करते हुए नजर आ रही हैं. एली अवराम (Elli AvrRam) का कहना है कि दादी के साथ बड़े होना उनके लिए आशीर्वाद रहा. अपने पोस्ट में दादी को याद करते हुए एली अवराम (Elli AvrRam) ने प्रार्थना की है कि वो जहां भी रहें खुश हों.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘जियाजियाम की आत्मा को शांति मिले. 31-08-2025 अपने दादा-दादी के साथ बड़ा होना मेरे लिए एक वरदान रहा है. इस आयाम में अपनी दादी का सफर अब खत्म हो गया है, यह जानकर दिल टूटने के बावजूद, मुझे सुकून है, यह जानकर कि अब वह पापाउ (दादाजी) के साथ मिल गई हैं. मैं बस बचपन से लेकर अब तक उनके साथ बिताए हर खूबसूरत पल को याद कर सकती हूँ.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘उनका मजेदार डार्क ह्यूमर था और हमारी रसोई की बातें हमेशा अंतहीन होती थीं! आप में से कई लोगों ने उन्हें मेरी कहानियों में तब तक देखा होगा, जब तक कि डिमेंशिया ने मुझे बहुत ज़्यादा जकड़ नहीं लिया… माउ लिपिस जियाजिया सागापो जिया पांडा🫂 ओम शांति’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक