एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर लगातार कई विशेषज्ञों की राय सामने आ रही है. कोई इसे मानव भविष्य के लिए खतरा बता रहा है तो कोई इससे नौकरियों में कमी होने का खतरा बता रहा है. कई लोग इसे आने वाला कल बता रहे हैं. इस बीच Elon Musk और Apple के को फाउंडर ने मांग की है कि AI डेवेलपमेंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये मानवता का दुश्मन साबित हो सकता है. इनका मानना है कि AI आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है.

लन मस्क, स्टीव वोज्नियाक, Pinterest के को-फाउंडर इवान शार्प और स्टेबिलिटी AI के सीईओ इमाद मुस्ताक ने फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए ओपन लेटर पर साइन किए हैं. ये एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी पावरफुल टेक्नोलॉजी से जुड़े खतरों को कम करने के मिशन पर काम करती है.

‘मानवता के लिए खतरा है एआई’

कंपनी ने दावा किया है कि उसका नया मॉडल पिछले की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है. ‘पॉज जायंट एआई एक्सपेरिमेंट्स’ (Pause Giant AI Experiments) शीर्षक वाले ओपन लेटर में कहा गया, ‘मानव-प्रतिस्पर्धी इंटेलिजेंस वाले एआई सिस्टम समाज और मानवता के लिए गहरा जोखिम पैदा कर सकते हैं.’

AI Experiments पर 6 महीने की रोक

एलन और पत्र में मंज़ूरी देने वाले लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समाज के लिए खतरा बताया है. ऐसे में इन लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम्स पर 6 महीने की रोक लगाने की मांग की है. इन लोगों ने कहा कि पावरफुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम्स सिर्फ तभी विकसित किए जाने चाहिए, जब उनके असर के सकारात्मक होने का पूरा भरोसा हो और किसी भी तरह के खतरे की आशंका न हो.