आखिरकार ट्वीटर पर अपना अधिकार काबिज करने की रेस में Elon Musk जीत ही गए हैं. उन्होंने 44 billon डॉलर में ट्वीटर को खरीद लिया है. पहले से ही मस्क के पास 9 फीसदी हिस्सेदारी थी, उसके बाद अब Elon Musk ने पूरी हिस्सेदारी खरीद लिया है. बता दें कि इसका सीधा फायदा ट्विटर के सभी शेयरधारकों को होने वाला है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Elon Musk के मालिकाना हक वाली कंपनी बनने के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को हर शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी 4,148 रुपए कैश मिलेंगे. शेयर की यह कीमत पहले के मुकाबले 38% ज्यादा है. इस समझौते के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को कैश में बढ़िया प्रीमियम मिलेगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होगा.

इस डील के बाद से उनके पास कंपनी में 100% हिस्सेदारी हो गई है, जिसके बाद अब ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन गई है. ट्विटर खरीदने के डील की चर्चा से ही ट्विटर का शेयर 6% उछाल आया था. मस्क के हाथों में आने के बाद लोगों को कंपनी में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है. खुद मस्क भी कह चुके हैं कि ट्विटर में काफी पोटेंशियल है.

ट्विटर में दुनियाभर से 21.7 करोड़ यूजर्स

ट्विटर की अहमियत इस बात से जान सकते है कि दुनियाभर में इसके 21.7 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, इनमें सबसे ज्यादा 7.7 करोड़ अमेरिका में हैं. दूसरे नंबर जापान जहां 5.8 करोड़ लोग ट्विटर इस्तेमाल करते हैं, वहीं, 2.4 करोड़ यूजर्स के साथ भारत का नंबर तीसरा है. यहां हर दिन 50 करोड़ ट्वीट होते है. इनमें 38% यूजर्स युवा है. इनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है. हर व्यक्ति के औसतन 707 फॉलोअर्स हैं.

Also Read – OMG! 505 दिन तक कोरोना पॉजिटिव था ये सख्स…

Elon Musk का ट्वीट

वहीं, बीती रात मस्क ने एक ट्वीट किया कि ‘फ्री-स्पीच एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल की दुनिया का एक टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है. मैं भी नई सुविधाओं के साथ ट्विटर को पहले से कहीं बेहतर बनाना चाहता हूं. लोगों में प्लेटफॉर्म को लेकर विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन-सोर्स बनाना, स्पैम बॉट्स को हटाना और सभी लोगों को पहचान को प्रमाणित करना इसमें शामिल होगा.

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का ट्वीट

वहीं, इस मामले में पराग अग्रवाल ने कहा है कि ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है, जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हैं, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा.