Elon Musk & Donald Trump Jodi: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) का परिणाम आ चुका है। चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को करारी शिकस्त दी। हालांकि इस चुनाव में ट्रंप से भी ज्यादा, जिसकी चर्चा रही वो है स्पेस एक्स के संस्थापक, टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक और एक्स के मालिक एलन मस्क। Elon Musk लगातार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार और पोस्ट करते रहे। मस्क पूरी तरह खुलकर ट्रंप का समर्थन किया। इतना ही नहीं, वो ट्रंप के समर्थन में पानी की तरह पैसा भी बहाया। इसी का नतीजा है कि अपनी विक्ट्री स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने मस्क को नया स्टार बताते हुए उनकी कंपनी स्पेस एक्स की जमकर प्रशंसा की। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह अमेरिका में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ (Do Ladkon Ki Jodi) ने किस तरह कमाल कर दिया, जिससे अमेरिका के नए बॉस एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप हो गए हैंः-

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति, दे रहे विक्ट्री स्पीच, विश्व के नेताओं का बधाई देने का सिलसिला शुरू

अमेरीका चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ Elon Musk की जोड़ी कमाल की रही है। ये जोड़ी उसी तरह हिट रही, जब भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जोड़ी काफी चर्चा में रही और उन्होंने उत्तर प्रदेश में काफी सीटों पर जीत भी हासिल की थी।अब ऐसी ही एक जोड़ी अमेरिका चुनाव में नजर आई है, जो रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk की।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार में  Elon Musk ने खुलकर सपोर्ट किया। Elon Musk, ना सिर्फ कई जगह डोनाल्ड ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए बल्कि X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर भी उन्होंने सपोर्ट में काफी पोस्ट किए। यहां आज आपको ऐसे पोस्ट और फोटो को दिखाने जा रहे हैं।

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत पर दी बधाई, दिया ये खास संदेश- PM Modi Congrats Donald Trump

Elon Musk ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिग वाले दिन दो फोटो शेयर कीं. एक फोटो में वे ट्रंप के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर बातचीत करते हुए नजर और उस फोटो को कई लोगों ने पसंद भी किया। दूसरी फोटो में वे सिंक लेकर जाते दिखे।

काउंटिंग डे पर एक साथ दिखे मस्क और ट्रंप 

Elon Musk का ये फोटो काफी मजेदार है, जिसे बहुत से लोगों ने रिशेयर किया. इस तस्वीर में Elon Msuk सिंक लेकर जाते हुए दिखाई. इस मजेदार तस्वीर को कई लोगों ने रिशेयर भी किया।

Donald Trump Victory Speech VIDEO: मेरी हर सांस अमेरिका के लिए, ये इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण…’ US चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की हुंकार

 120 मिलियन डॉलर से ज्यादा बहाया पैसा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया है। मस्क ने ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं और जुलाई से सितंबर के बीच लगभग 120 मिलियन डॉलर का फंड यानी 10,08,82,38,456 रुपये भी दान किया है। दरअसल, मस्क की कंपनी SpaceX और Tesla को अमेरिकी सरकार से बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी मिलती है।

US Presidential Election Result Live: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, कमला हैरिस की हार, सड़कों पर निकलकर जश्न मना रहे ट्रंप समर्थक

बता दें कि स्पेसएक्स को NASA से 843 मिलियन डॉलर और यूएस स्पेस फोर्स से 700 मिलियन डॉलर के ठेके मिले हैं। यदि ट्रंप जीतते हैं, तो यह मस्क को सरकारी प्रोजेक्ट्स में प्राथमिकता दिला सकता है।

Viral Video: पीली साड़ी वाली भाभी पुलिस वाले के साथ जबरन डांस करने लगी, परेशान हो भाग निकला जवान- Pili Saree Wali Bhabhi Bold Dance

क्या मंत्री बनेंगे मस्क?

अमेरिका में चुनाव के दौरान एलन मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया है। संभावना है कि उन्हें मंत्री भी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही एलन मस्क खुद ट्रंप का एडवाइजर बनने की ख्वाहिश खुलेआम जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं अमेरिका की नई सरकार में अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क मंत्री के तौर पर शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल रहे हैं, जिसमें वे शपथ लेते दिख रहे हैं।

Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी का प्रस्ताव पास, BJP विधायकों ने प्रस्ताव की कॉपी फाड़ी, जमकर मचा बवाल

एक साथ डांस करते हुए आए थे नजर 

Elon Musk ने इस साल 14 अगस्त को X पर पर एक वीडियो शेयर किया था। 36 सेकेंड के इस वीडियो में Musk और ट्रंप का अवतार डांस करते हुए नजर आया। ये असल में AI जनरेट वीडियो था और इसमें दोनों अवतार क्लासिकल पोप कल्चर पर डांस करते हुए नजर आए।

Donald Trump Victory Speech VIDEO: मेरी हर सांस अमेरिका के लिए, ये इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण…’ US चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की हुंकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H