Twitter के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) को गलत ठहराने की सजा एक इंजीनियर से नौकरी खोकर में चुकानी पड़ी. मस्क ने इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया. यही नहीं, ट्विटर पर ही नौकरी से निकालने की खबर भी दी. इसके बाद ट्विटर पर फ्री स्पीच को लेकर नई बहस छिड़ गई है.
दरअसल, ट्विटर में एंड्रायड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम करने वाले इंजीनियर एरिक फ्रोन्होफरन ने रविवार को मस्क के एक ट्वीट को कमेंट के साथ पोस्ट कर उनकी तकनीकी समझ को गलत बताया. इस पर मस्क ने उसी पोस्ट पर एरिक से पूछा कि एंड्रायड पर ट्विटर बहुत धीमा चलता है, इसे सुधारने के लिए आपने क्या किया है?
एरिक ने अपने जवाब में लिखा कि उन्हें निजी तौर पर स्लैक या ईमेल के जरिए सवाल पूछना था. इसके बाद मस्क ने ट्वीट किया और लिखा Hes fired. बात यहीं खत्म नहीं हुई. एरिक ने भी उस पोस्ट पर सैल्यूट इमोजी के साथ रीट्वीट किया है. ट्विटर से निकाले जाने पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस इमोजी का इस्तेमाल किया है.
एरिक ही नहीं, एक और इंजीनियर को इसी तरह मस्क की समझ पर सवाल खड़े करने पर अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है. बेन लीब ने मस्क की एक पोस्ट पर लिखा था कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस आदमी को पता नहीं है कि वह किस बारे में बात कर रहा है. इसे लेकर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.
इसे भी पढ़ें :
- चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल ने दी बड़ी सौगात, मिलेंगे इतने हजार रुपये, मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि को दी मंजूरी
- ये कैसा समाज? दलित दूल्हे को बग्गी पर बैठाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गाड़ी में भी की तोड़फोड़
- EXCLUSIVE: नर्सिंग और नकल माफिया, ढाबे पर नर्सिंग के प्रेक्टिकल एग्जाम, परीक्षा देते वीडियो वायरल, नर्सिंग छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
- MCU विवाद में कूदे दिग्विजय सिंह: ABVP के समरसता कार्यक्रम पर लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- आपके पदाधिकारियों में कितने अल्पसंख्यक हैं?
- CM योगी आदित्यनाथ ने… हाथरस रेप पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिख राहुल गांधी को बताई थी अपनी पीड़ा, फिर अचानक मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?