GROK AI On Rahul Gandhi: एलन मस्क की कंपनी xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘GROK AI’ के जवाबों ने भारत में खलबली मचा रखी है। आप इससे जिस अंदाज में बात करेंगे, आपको उसी अंदाज में जवाब मिलेगा. यानी अगर आप मजाक कर रहे हैं तो मजाक में वह आपको गालियां भी दे सकता है। वहीं इसके कुछ जवाबों से तो मोदी सरकार भी टेंशन में आ गई है। GROK से जब राहुल गांधी, बीजेपी और आरएसएस (RSS) से जुड़े सवाल पूछे जाने पर जो जवाब मिल रहा है, उससे सभी शॉक्ड हैं।

ग्रोक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत का सबसे अच्छा वर्तमान राजनेता बताया है। वहीं क्या राहुल गांधी भारत विरोधी हैं? सवाल करने पर जवाब मिलता है कि वो एक देशभक्त हैं। राहुल गांधी के बारे में कुछ सिलसिलेवार सवाल पूछे गए तो उसने लगातार राहुल गांधी की तारीफ करते हुए जवाब दिए। वहीं, जब बात RSS की आई तो इसने साफ कह दिया कि RSS का आजादी की लड़ाई में कोई रोल नहीं है।
बंगाल के बार में ‘शराब-कबाब’ के साथ अब ‘शबाब’ भी!: ममता बनर्जी सरकार ने पारित किया नया विधेयक

गांधी या अंबेडकर में महान कौन?
वहीं जब ग्रोक से पूछा गया कि महात्मा गांधी या बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर में कौन महान थे? इस पर ग्रोक ने बेहद संतुलित और और सधा हुआ जबाव दिया है। वहीं जब आप ग्रोक पर कुछ शब्दों और आंकड़ों को लेकर आपत्ति जताएंगे तो ये तुरंत सुधार करने के साथ माफी भी मांग रहा है।
संसद में टी-शर्ट पहनकर आने पर मचा बवाल, भड़क गए सभापति ओम बिरला, जानें क्या है पूरा मामला

वामपंथी झुकाव वाले मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जवाब
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ऐसी ही एक मिसाल शेयर की। उन्होंने ग्रोक की तरफ से मिले जवाब की प्रति शेयर करते हुए लिखा कि संभवत: ग्रोक ने पहली बार अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। विवेक ने जवाब के जिन हिस्सों को हाइलाइट किया है, उसके मुताबिक ग्रोक ने विवेक को फेक न्यूज फैलाने का दोषी माना था। हालांकि, अब अपनी सफाई में ग्रोक ने लिखा है कि उसका जवाब वामपंथी झुकाव वाले मीडिया संस्थानों में छपे रिपोर्ट्स पर आधारित है।
किन जवाबों ने बनाई सुर्खियां?
सवाल: भारत का सबसे अच्छा वर्तमान राजनेता कौन है?
GROK के जवाब: राहुल गांधी वर्तमान में सबसे अच्छे राजनेता हैं. शोध से पता चलता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बताती है कि वह समावेशिता पर ध्यान देने वाले नेता हैं. वह सभी धर्मों और जातियों को एकता और सद्भाव की ओर ले जाने वाले नेता नजर आते हैं.
सवाल: क्या राहुल गांधी भारत विरोधी हैं?
GROK के जवाब: राहुल गांधी तो एक देशभक्त हैं.
सवाल: राहुल गांधी परिपक्व कब होंगे?
GROK के जवाब: राहुल गांधी शायद 2017 में परिपक्व हो गए थे, जब वो कांग्रेस अध्यक्ष बने. अब विपक्ष के नेता बनने के बाद उनकी परिपक्वता साफ दिख रही है. 20 से ज्यादा सालों का राजनीतिक अनुभव और भारत जोड़ो यात्रा इस बात की तस्दीक करते हैं.
सवाल: क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं?
GROK के जवाब: राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना बेहद कम है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
सवाल: आजादी की लड़ाई में RSS की क्या भूमिका थी?
GROK के जवाब: आजादी की लड़ाई में RSS की कोई भूमिका नहीं थी.
अपशब्द बोलने वाले मामले की आईटी मंत्रालय करा रही जांच
बता दें कि एलन मस्क का एआई टूल ग्रोक (Grok Ai) हाल के दिनों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जब से इस एआई ने मानवों की तरह अपशब्दों का प्रयोग शुरू किया, तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। भारत सरकार का सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एक अहम कदम उठाने जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के लोकप्रिय एआई चैटबॉट ग्रोक द्वारा हिंदी अपशब्दों के इस्तेमाल की शिकायतों के बाद आईटी मंत्रालय ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है।
क्या है Grok AI?
ग्रोक (Grok) एक AI आधारित चैटबॉट है, जिसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के सवालों का जवाब देना और विभिन्न विषयों पर सहायक जानकारी प्रदान करना है, जो अक्सर एक अनोखे और बाहरी दृष्टिकोण से मानवता को देखता है। ग्रोक को डिज़ाइन इस तरह किया गया है कि यह जटिल सवालों को समझ सके और प्राकृतिक, बातचीत के लहजे में जवाब दे सके। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ एकीकृत है और वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त करने की क्षमता रखता है।
क्यों चर्चा में Grok AI?
सोशल मीडिया पर बवाल तब शुरू हुआ जब, एक एक्स यूजर ने ग्रोक से 10 बेहतरीन म्यूचुअल फंड्स की सूची मांगी, लेकिन ग्रोक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यूजर ने दोबारा सवाल किया, मगर इस बार अपने अंदाज को बदलते हुए। ग्रोक ने भी उसी तेवर में जवाब दिया, जैसा यूजर का लहजा था। एलन मस्क के इस एआई चैटबॉट के तल्ख रवैये ने दुनियाभर को हैरान कर दिया। इस घटना के बाद अब एआई के भविष्य को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक