टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को एक नई AI कंपनी की शुरुआत की. इस कंपनी का नाम xAI है. मस्क और उनकी टीम शुक्रवार को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी और ज्यादा जानकारी शेयर करेंगे. मस्क ने कहा कि AI 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा.

एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि नई कंपनी का उद्देश्य ‘वास्तविकता को समझना’ और ज़िन्दगी के सामने आने वाले बड़े-बड़े सवालों का जवाब तलाशना है. इस स्टार्टअप में OpenAI, Google DeepMind, Tesla और टोरंटो विश्वविद्यालय के पूर्व रिसर्चरों को शामिल किया गया है. xAI की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं. इन टीम मेंबर्स ने डीपमाइंड के अल्फाकोड और ओपन एआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 चैटबॉट जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है. मस्क इस टीम को लीड करेंगे. नई कंपनी मस्क की X Corp से अलग है, लेकिन X (ट्विटर), टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी.

एक ट्विटर स्पेस इवेंट में मस्क ने सेफर AI बनाने के अपने प्लान की रूपरेखा बताई. मस्क ने ये भी कहा कि अगले पांच से छह साल में सुपरइंटेलिजेंस आ जाएगा, यानी AI ह्यूमन इटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा. अगर AI ने यूनिवर्स की वास्तविक प्रकृति को समझने की कोशिश की तो AI सेफ्टी के दृष्टिकोण से यह वास्तव में सबसे अच्छी बात होगी.

9 मार्च 2023 को एलन मस्क ने बनाई थी कंपनी

पहली बार xAI के बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी. तब द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को XAI नाम की नई कंपनी बनाई है. अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं. मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सेक्रेटरी बनाया गया है.