Elon Musk Launches New Political Party: वन बिग ब्यूटीफुल बिल (Big Beautiful Bill) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से गतिरोध के बीच एलन मस्क ने राजनीति में एंट्री कर ली है। टेस्ला-स्पेसX के सीईओ एलन मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party) एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। मस्क की इस घोषणा के बाद अमेरिका की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।
ट्रंप और मस्क के जुबानी जंग के बीच Teslaके शेयरों में बड़ी गिरावट, Elon Musk को हो सकता है अरबों का नुकसान
राजनीति पार्टी बनाने के बाद उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिका के लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षण में 2:1 के अनुपात में जनता ने नए राजनीतिक विकल्प की इच्छा जताई, जिसके बाद इस नई पार्टी का गठन किया गया। साथ ही उन्होंने मौजूदा डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
ट्रंप-मस्क में ऐलान-ए-जंगः Elon Musk ने ‘खुली चुनौती’ दी तो आगबबूला हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, कहा- ‘तुम्हारी दुकान बंद करनी पड़ेगी…,’
बता दें कि अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित वन बिग ब्यूटीफुल कानून लागू कर दिया है। इसी बीच उनके पूर्व सहयोगी और उद्योगपति एलॉन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को ‘खुली चुनौती’ दी, बोले- ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अगर पारित हुआ तो अगले ही दिन बनाऊंगा नई पार्टी
मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर X पर एक पोल पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या आप दो पार्टी वाले सिस्टम से आजादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए? पोल के नतीजों में 65.4% लोगों ने “हां” और 34.6% ने “नहीं” में वोट दिया।
डोनाल्ड ट्रंप को आखिर हो क्या गया है? कुछ दिन पहले तक एलन मस्क को सबक सीखाने की दे रहे थे धमकी, अब बाताया ‘शानदार इंसान’, क्या से इसके पीछे का ‘राज’

पोल में 65% से ज्यादा लोगों किया मस्क का समर्थन
इस पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में वोट किया, जबकि 34.6% ने ‘ना’ कहा. मस्क ने इस मजबूत जनसमर्थन को पार्टी लॉन्च करने की प्रेरणा बताया और इसे दोनों प्रमुख दलों- रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के प्रति जनता में बढ़ते असंतोष की प्रतिक्रिया के रूप में पेश किया। इससे पहले मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के बाद अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की संभावना का संकेत दिए थे, जिसमें कहा गया था- ‘एलॉन द्वारा तीसरी पार्टी शुरू करना टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह है। सफलता की संभावना कम है, लेकिन अगर पार्टी सफल हुई तो खेल पूरी तरह से बदल जाएगा।
ईरान ने एलन मस्क से लिया डोनाल्ड ट्रंप का बदला; स्टारलिंक को देश में बैन किया, कहा- ‘इससे खतरे में…,’
मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब उन्होंने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली और DOGE से भी बाहर हो गए हैं। इससे उनके राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा रहा है।
उम्मीद है कि मैं 30-40 साल और जिंदा रहूंगा’, उत्तराधिकारी के चर्चा पर विराम लगाते हुए दलाई लामा
क्यों किया पार्टी का गठन?
मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 5 जून को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद मस्क ने ट्रम्प सरकार से खुद को अलग कर लिया था।
हिन्दुस्तान को गीदड़भभकी देने वाले बिलावल भुट्टो के बदले सुर, कहा- ‘हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए तैयार’
ट्रम्प का कहना था, ‘जब हमने अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी। मैं इलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है।’ इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा, ‘मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते।’ उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी।
ब्रिटेन में रह रहे हथियार डीलर संजय भंडारी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, रोबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
दरअसल, मस्क का कहना था कि ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’ हालांकि 4 जुलाई को ट्रम्प के साइन करने के बाद बिल कानून बन चुका है।
Big Beautiful Bill: संसद के दोनों सदनों से पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई, बड़ा सवाल- क्या अब राजनीति पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?
मस्क ने ट्रम्प के चुनाव पर खर्च किए थे 2500 करोड़ रुपए
डोनाल्ड ट्रम्प पर 13 जुलाई 2024 को पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान गोली चलाई गई थी। इस घटना में ट्रम्प के दाहिने कान को गोली छूकर निकली। इसके बाद मस्क ने X पर राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के समर्थन करने का ऐलान किया।मस्क ने पूरे इलेक्शन कैंपेन के दौरान बढ़चढ़ कर ट्रम्प का प्रचार किया। मस्क ने ट्रम्प को राष्ट्रपति बनाने के लिए करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च किए। ट्रम्प जैसे ही चुनाव जीते अमेरिका की राजनीति में मस्क का कद एकदम ऊंचा हो गया।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक