Elon Musk Meet PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान गुरुवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क से मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान मस्क के तीन बच्चे भी उनके साथ मौजूद थे। जब मस्क की पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो उन्हें उनके साथ बैठे देखा गया। बैठक में न्यूरालिंक के निदेशक शिवोन जिलिस भी मौजूद थे।

भारत होगा बांग्लादेश का ‘भाग्यविधाता’: डोनाल्ड ट्रंप ने Bangladesh संकट का फैसला करने की छूट पीएम मोदी को दी, अब क्या करेंगे मोहम्मद यूनुस

 मस्क से वार्ता के बाद पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मस्क से स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम ने एक्स पर बताया कि वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। वह जिसको लेकर जुनूनी हैं- स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। मैंने उनसे सुधार और मिनिमम गवर्नेंस, मैक्सिमम गवर्नेंस को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत की कोशिस के बारे में भी बात की है।

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का एक अलग स्वरूप देखने को मिला। पीएम मोदी ने अमेरिका के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के बच्चों पर खूब प्यार लुटाया। इसका वीडियो और इमेज भी सामने आया है। एलन मस्क के बच्चों के नाम एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर है।

PM Modi Meet Trump: ट्रेड से लेकर टेररिज्म और बांग्लादेश तक… डोनाल्ड ट्रंप ने किए कई बड़े ऐलान, PM मोदी को बताया- टफ नेगोशिएटर!

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, अरबपति एलन के साथ बहुत अच्छी बैठक के दौरान अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर चर्चा की गई। मस्क से पीएम पहले भी कुछ अवसरों पर मिल चुके हैं। मस्क ने भारत में निवेश करने का वादा भी किया था। ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। इस बैठक के बाद मस्क की तरफ से भारत में निवेश को लेकर कोई घोषणा होती है या नहीं, इस पर सभी की नजर रहेगी।

एलन मस्क से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे। पीएम मोदी और एलन मस्क कई बार मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था। टेस्ला के सीईओ ने उन्हें टेस्ला प्लांट का निजी दौरा कराया था।

अमेरिकी एनएसए वाल्ट्ज से मिले पीएम मोदी

एलन मस्क से मुलाकात के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी एनएसए वाल्ट्ज से भी मुलाकात की। इसके बारे में पीएम मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि एनएसए वाल्ट्ज के साथ बहुत ही अच्छी बैठक हुई। वह हमेशा से भारत के एक बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। भारत व अमेरिका के संबंधों में प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा बहुत ही अहम तत्व हैं और हमने इन तीनों मुद्दों पर काफी अच्छी बातचीत की है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सेमीकंडक्टर, रक्षा व कई दूसरे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

पीएम मोदी ने अमेरिकी NSA के साथ मुलाकात को अहम बताया और रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा में भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी पर प्रकाश डाला। बातचीत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमी कंडक्टर और अंतरिक्ष समेत सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने वाल्ट्ज को भारत-अमेरिका संबंधों का प्रबल समर्थक बताया और इन क्षेत्रों में सहयोगी की बढ़ती संभावनाओं पर जोर दिया।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m