Elon Musk Tweet Controversy: एलन मस्क एक बार फिर विवादों में हैं. वह तब से सुर्खियों में हैं जब से वह एक्स के मालिक बने हैं. अब वे एक्स पर यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन करके काफी बुरी मुसीबत में फंस गए हैं. उन्हें अरबों का नुकसान हुआ है, क्योंकि एप्पल, डिज्नी और आईबीएम ने एक्स का विज्ञापन बंद कर दिया है. एलन पर यहूदियों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है. व्हाइट हाउस ने भी एक बयान जारी कर कहा कि मस्क का जवाब अस्वीकार्य है. इससे यहूदी समुदाय के लिए खतरा पैदा हो सकता है.

पोस्ट में क्या लिखा, क्या कमेंट किया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया गया कि यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. यहूदियों की अवैध अप्रवासियों को लाकर श्वेत वर्चस्व को कमजोर करने की योजना है.

जो व्यक्ति इस विचार के साथ आया था उसे 2018 में पिट्सबर्ग के एक आराधनालय में गोलीबारी का दोषी ठहराया गया था जिसमें 11 लोग मारे गए थे. एलन मस्क ने इस ट्वीट का समर्थन किया और टिप्पणी की कि यह ‘बिल्कुल सच’ है. इसके बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने एक बयान जारी कर पोस्ट और टिप्पणी की निंदा की.

अमेरिका ने टिप्पणी को प्रतिष्ठा के खिलाफ बताया (Elon Musk)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेट्स ने कहा कि हम यहूदी विरोधी भावना और नस्लवादी नफरत को बढ़ावा देने के खिलाफ हैं. ये अमेरिकी मूल्यों के ख़िलाफ़ है. नफरत फैलाने वालों के खिलाफ एकजुट होना हमारी जिम्मेदारी है. जो अमेरिकी लोगों की प्रतिष्ठा पर हमला करता है. हमारे समुदाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बोलें.

एलन मस्क की टिप्पणी का नतीजा यह हुआ कि एप्पल, इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प, ओरेकल कॉर्प, कॉमकास्ट कॉर्प के एक्सफिनिटी ब्रांड, ब्रावो टेलीविजन ने एक्स पर विज्ञापन बंद कर दिया. स्थिति नियंत्रित होने तक आईबीएम के विज्ञापन बंद रहेंगे.