Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) ने अश्लील कंटेंट पर बड़ा फैसला लिया है. अब X प्लेटफॉर्म ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. यह एक्शन ऐसे समय सामने आया है, जब एक सप्ताह पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर लेटर लिखा था. X अब अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं देगा और सरकारी दिशा-निर्देशों पर काम करेगा.
Elon Musk X Content Policy: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) ने कंटेंट को लेकर लगातार गलती मानी है और भारत के कानून के हिसाब से काम करने का वादा किया है. दरअसल, X प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार के संज्ञान लिया था, जिसके बाद X प्लेटफॉर्म ने उनपर एक्शन लिया और उनको ब्लॉक किया है.
X ने 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 अकाउंट डिलीट कर दिए हैं. सूत्रों के अनुसार X अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट को अनुमति नहीं देगा और सरकारी दिशा-निर्देशों पर काम करेगा.
Also Read This: Cupid Limited: ‘कंडोम’ ने निवशकों को मालामाल किया; कंपनी ने सालभर में 441% का रिटर्न दिया, बाजार के बड़े-बड़े शेयर भी पीछे छूटे

यह एक्शन उस घटना के एक हफ्ते बाद हुई है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X (पहले ट्विटर) पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट को मार्क किया था. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से X प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट हो रहे अश्लील कंटेंट को विवाद चल रहा है. कई अकाउंट Grok AI की मदद से अश्लील कंटेंट जनरेट कर रहे हैं, जिसको लेकर कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है.
Also Read This: एक रिपोर्ट और करोड़ों का नुकसान, क्यों धड़ाम हुए Manappuram Finance के शेयर?
Grok AI को लेकर विवाद क्या है?
हाल ही के दिनों में Grok द्वारा तैयार की जा रही अश्लील इमेज और उसका एडिटिंग फीचर चर्चा में रहा है. इसका गलत इस्तेमाल करके AI की मदद से महिलाओं और नाबालिगों की फोटो का इस्तेमाल करके अश्लील कंटेंट जनरेट कर रहा था. इसको सरकार ने गंभीरता से लिया.
Also Read This: रिपोर्ट: US भारत को वेनेजुएला का तेल देगा, ट्रम्प की तेल कंपनियों से बैठक; रिलायंस भी तेल खरीदने के लिए लाइन में शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


