एलन मस्क(Elon Musk) का एआई चैटबॉट Grok गलत कारणों से चर्चा का केंद्र बना हुआ है। Futurism की एक इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट में पाया गया कि X (पहले ट्विटर) में इंटीग्रेटेड यह चैटबॉट उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी भी उजागर कर सकता है, जिसे सार्वजनिक रूप में उपलब्ध नहीं होना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, Grok केवल मशहूर हस्तियों या प्रभावशाली लोगों की नहीं, बल्कि आम लोगों की भी संवेदनशील जानकारी साझा करता है। इनमें शामिल बताया जा रहा है. घर का मौजूदा पता, संपर्क विवरण, परिवार की जानकारी, लोकेशन डेटा, यह जानकारी ऐसे स्रोतों से दी जा रही है जिन्हें सार्वजनिक नहीं माना जाता, जिससे गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ सामने आई हैं।

फ्री वेब वर्जन में एंटर किया आसान प्रॉम्प्ट

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक X यूज़र द्वारा पूछे जाने पर Grok ने Barstool Sports के संस्थापक डेव पोर्टनॉय का रेसिडेंशियल एड्रेस बता दिया। Futurism का कहना है कि इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि चैटबॉट ने गैर-प्रसिद्ध (non-public) लोगों के लिए भी यही काम बड़ी आसानी से दोहराया। जांच के दौरान Futurism ने Grok के फ्री वेब वर्जन में ‘(नाम) पता’ जैसे साधारण प्रॉम्प्ट दिए। टेस्ट किए गए 33 रैंडम नामों में से Grok ने 10 घरों के सही पते प्रदान किए। सात जवाब ऐसे भी मिले जो पहले सही थे, लेकिन बाद में पुराने एड्रेस साबित हुए। चार परिणाम ऑफिस एड्रेस निकले। रिपोर्ट में चेताया गया कि इन विवरणों का दुरुपयोग करके कोई भी व्यक्ति किसी का पीछा कर सकता है या उन्हें खतरे में डाल सकता है। यह मामला एआई चैटबॉट्स की डेटा-प्राइवेसी और सुरक्षा संरचना पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

ग्रोक ने दिया 2 जवाबों का भी ऑप्शन

कुछ बातचीत में Grok ने यूज़र्स को ‘Answer A’ और ‘Answer B’ जैसे विकल्प प्रदान किए, जिनमें नाम, फोन नंबर और घर का पता शामिल था। दोनों में से एक विकल्प में उस व्यक्ति का सही और वर्तमान घर का पता भी मौजूद था, जिसे टीम ने असली में खोजा था। जांचकर्ताओं ने पाया कि जब उन्होंने सिर्फ एड्रेस पूछा, तब भी Grok ने फोन नंबर, ईमेल आईडी, परिवार के सदस्यों की जानकारी और लोकेशन डेटा भी जेनरेट कर दिए। यह व्यवहार डेटा गोपनीयता के लिए अत्यंत खतरनाक बताया जा रहा है, क्योंकि इस तरह की जानकारी का दुरुपयोग करके लोगों की निजी सुरक्षा को खतरा पहुँचाया जा सकता है।

बढ़ सकती है मस्क की टेंशन

Grok अपने व्यंग्यात्मक और उत्तेजक (provocative) व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। लेकिन इस मामले में यह “विद्रोही आकर्षण” लापरवाही में बदल गया हो सकता है। चैटबॉट द्वारा निजी डेटा खुलेआम पेश किए जाने के कारण आलोचकों का कहना है कि xAI को संवेदनशील जानकारी के प्रबंधन (data handling) को लेकर गंभीर नैतिक और संभावित कानूनी सवालों का सामना करना पड़ सकता है। यह विवाद एआई सिस्टम्स की जिम्मेदारी, प्राइवेसी प्रोटेक्शन और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर व्यापक बहस को जन्म दे सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक