Blindsight Chip: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए Elon Musk की ब्रेन चिप स्टार्टअप कंपनी Neuralink ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी 2025 के अंत तक पहली बार इंसान में ‘Blindsight’ चिप इम्प्लांट करने की योजना बना रही है. इस अत्याधुनिक चिप की मदद से पूरी तरह से अंधे लोग भी देखने में सक्षम हो सकेंगे.
Also Read This: Motorola Edge 60 Fusion भारत में कल होगा लॉन्च: जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस…

क्या है ‘Blindsight Chip’?
‘Blindsight’ एक आर्टिफिशियल विज़ुअल प्रोस्थेसिस (Artificial Visual Prosthesis) है, जिसे सीधे दिमाग के विज़ुअल कॉर्टेक्स में इम्प्लांट किया जाएगा. यह एक माइक्रोइलेक्ट्रोड चिप है, जो कैमरे से प्राप्त सिग्नल को प्रोसेस करके दिमाग में विज़ुअल इमेज बनाती है.
अर्थात, जिन लोगों की ऑप्टिक नर्व खराब हो चुकी है या जिनकी दोनों आंखें नहीं हैं, वे भी देख सकेंगे.
कैसे काम करेगी यह Blindsight Chip?
- विज़ुअल कॉर्टेक्स में इलेक्ट्रोड्स के ज़रिए न्यूरॉन्स को स्टिमुलेट करेगी.
- बाहरी कैमरे से प्राप्त डेटा को प्रोसेस करके दिमाग में विज़ुअल इमेज तैयार करेगी.
- शुरुआत में ‘Atari Graphics’ जैसी लो-रिज़ॉल्यूशन इमेज दिखेगी, लेकिन समय के साथ ‘सुपरह्यूमन विज़न’ तक पहुंच सकती है.
कब होगा पहला इंसानी ट्रायल?
Elon Musk ने घोषणा की है कि 2025 के अंत तक Neuralink पहला इंसानी इम्प्लांट करने की योजना बना रही है.
- Monkey Trials पहले ही सफल रहे हैं, और अब इंसानों पर टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है.
- सितंबर 2023 में FDA (अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन) ने इसे ‘Breakthrough’ मेडिकल डिवाइस का दर्जा दिया था.
क्या यह पूरी तरह से अंधेपन का इलाज है?
हालांकि यह तकनीक अंधेपन के लिए एक बड़ा कदम है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अभी केवल एक सहायक डिवाइस होगी.
Illinois Institute of Technology के प्रोफेसर Philip Troyk के अनुसार, यह गाइड डॉग और वॉकींग केन की जगह नहीं लेगी, बल्कि उनके साथ मिलकर काम करेगी.
Elon Musk का दावा – भविष्य में ‘सुपरह्यूमन विज़न’ देगा
Elon Musk का कहना है कि शुरुआत में यह लो-रिज़ॉल्यूशन विज़न प्रदान करेगी, लेकिन भविष्य में ‘अल्ट्रा-क्लियर सुपरह्यूमन विज़न’ तक पहुंच सकती है.
Neuralink इससे पहले ‘Telepathy’ नाम की ब्रेन चिप भी सफलतापूर्वक इंसानों में इम्प्लांट कर चुकी है.
क्या यह मेडिकल साइंस में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी? (Blindsight Chip)
यदि यह चिप सफल होती है, तो यह मेडिकल साइंस और न्यूरोटेक्नोलॉजी में ऐतिहासिक क्रांति साबित हो सकती है. पहली बार पूरी तरह से अंधे लोग भी दुनिया को देख सकेंगे.
लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल इसे ‘पूर्ण इलाज’ कहना जल्दबाजी होगी. Neuralink का अगला बड़ा कदम होगा – इंसानी ट्रायल्स के नतीजे.
Also Read This: Vivo V50e भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें