X Service: एलन मस्क (Elon Musk) की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया है. लोगों को सर्विसेस को इस्तेमाल करने में लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर यूजर्स लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं. X दुनियाभर में अचानक से ठप पड़ गया है. सोमवार की दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे के बीच कई बार डाउन हो चुका है. भारत (India) में असर ज्यादा देखा गया है, जिससे यूजर्स काफी परेशान है.

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसमें 38 प्रतिशत यूजर्स को मोबाइल ऐप पर चलाने में दिक्कत आ रही है. USA और UK के यूजर्स को एक्स पर रिफ्रेश करने पर या ओपन करने पर ‘Something went wrong’ लिखा शो हो रहा है. वहीं भारत में 2,500 से ज्यादा यूजर्स ने कंप्लेंट की है. जिसमें लोगों को एक्स वेसबाइट और ऐप दोनों को यूज करने में परेशानी हो रही है.
होली के बाद शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट
सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की समस्याओं का जिक्र किया है. एक्स सर्विसेस को इस्तेमाल करने में लोगों को दिक्कत आ रही है. इंडिपेंडेंट प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर UK से 9 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं. जिसमें यूजर्स को एक्स वेबसाइट चलाने में दिक्कत हो रही है. वहीं USA में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं.
राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा पर FIR, कर्नाटक में वन विभाग की जमीन में कब्जा करने का आरोप
पिछले साल भी डाउन हुआ था X
बता दें कि साल 2024 में X की सर्विस कई बार डाउन हुई थी. इसके यूजर्स पर इसका काफी असर देखने को मिला था. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने एक्स को छोड़कर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दरवाजा खटखटाया था. वैसे देखा जाए तो X के अलावा Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी डाउन होता रहता है. लेकिन इस साल एक्स पर पहली बार आउटेज देखा गया है. भारत में आउटेज का असर ज्यादा देखा गया है. बाकी देशों में भी X का हाल यही है या नहीं इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक