Elon Musk on WhatsApp: टेस्ला और Space X के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें, एक X यूजर्स की ओर से पोस्ट में कहा गया कि वॉट्सऐप हर रात यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है और विज्ञापन के लिए टारगेट ऑडियंस सेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. उन्होंने यूजर्स को कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक प्रोडक्ट बना दिया है.

मस्क का कंपनी पर गंभीर आरोप

एलन मस्क ने कहा कि चोरी किए गए डेटा का इस्तेमाल टारगेट एडवरटाइजिंग के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कंपनी यूजर्स को कस्टमर की बजाय प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करती है.

आपको बता दें कि एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ‘वॉट्सऐप हर रात को आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है’ उ्न्होंने कहा कि अभी भी कुछ लोग सोचते हैं कि वॉट्सऐप प्राइवेसी और सेफ्टी के मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है.

बता दें कि फिलहाल अभी तक मेटा या फिर वॉट्सऐप की तरफ से एलन मस्क के इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. यह पहला मौका नहीं जब एलन मस्क ने मेटा पर कोई आरोप लगाया है. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मस्क ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म में कैंपेन चलाने वाले एडवरटाइजर्स का श्रेय लेने का आरोप लगाया था.

इससे पहले भी Meta की कर चुके हैं आलोचना
यह पहली बार नहीं है, जब Elon Musk ने Meta की आलोचना की हो. इससे पहले भी यानी इस महीने की शुरुआत में Meta को इस महीने की शुरुआत में उसकी विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना की थी. Elon Musk ने Meta को सुपर लालची बताया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक