Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले का एनकाउंटर पुलिस ने किया है। एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिय। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में इशांत के पैर में गोली लगी है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। एल्विश के घर पर फायरिंग करते हुए इशांत का CCTV फुटेज सामने आया था।

दरअसल 17 अगस्त को सुबह 5.30 बजे गुरुग्राम सेक्टर 57 एल्विश के घर पर 24 राउंड फायरिंग हुई थी। घर के दरवाजों, खिड़की और छत की सीलिंग पर गोलियां लगी थीं। फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी।

यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी थी। सीसीटीवी में दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश घर के बाहर आते और दूर से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे थे। कुछ सेकंड बाद, उनमें से एक मुख्य द्वार पर झुका और गोलियां चलाता रहा, फिर दोनों भाग गए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश घर पर नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार और केयरटेकर ही घर पर मौजूद थे। हालांकि घर के अंदर होने की वजह से उनकी जान बच गई।

भाऊ गैंग ने लिखा- सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग

एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है। इसको हमने अपना परिचय दिया है। सट्‌टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए। सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्‌टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है। जो भी सट्‌टे वाले हैं, वे तैयार रहें।

एल्विश यादव का बयान

फायरिंग की घटना के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर फैन्स को भरोसा दिलाया कि वह और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा, “आप सभी के प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया। मैं और मेरा परिवार बिल्कुल सुरक्षित हैं। इस आश्वासन के बाद उनके समर्थकों और प्रशंसकों को थोड़ी राहत मिली थी।

जांच में जुटी एसटीएफ

गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल से 24 खोखे बरामद किए गए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इंटरपोल की मदद से विदेश बैठे आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, एल्विश के घर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

विवादों में रहते हैं एल्विश यादव

बता दें कि एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता है। बीते साल उन पर सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया था। इस केस में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। आरोप था कि एल्विश कुछ निजी पार्टियों में प्रतिबंधित जहरीले पदार्थों का इंतजाम करते थे, जिनमें सांप का जहर शामिल था। हालांकि, एल्विश ने इन सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था। यह मामला अभी भी कोर्ट में है और जांच एजेंसियां इस मामले में सभी पहलुओं पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m