यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss Ott 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) और एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) में नजर आ रहे हैं. लाफ्टर शेफ्स 2 में अब्दू रोजिक के साथ उनकी तालमेल ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने उनकी गर्लफ्रेंड होने का हिंट दिया था. वहीं, अब लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूबर अपनी शादी का प्लान भी बनाते दिखाई दिए हैं.

एल्विश की हिंट से चौंके कंटेस्टेंट्स

बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें भारती सिंह एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गर्लफ्रेंड के बारे में चिढ़ाती नजर आती हैं. भारती कहती हैं, ‘इस साल मैं एल्विश की गर्लफ्रेंड से मिलना चाहूंगी.’ इस पर एल्विश जवाब देते हैं, ‘2025 में मैं आपको शादी में बुलाउंगा.’ इसके बाद एल्विश की इस स्टेटमेंट पर भारती के साथ-साथ सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाते हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

मेकर्स ने जारी किया प्रोमो

शो के मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पुदीने को कहते हैं मिंट, एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने किस बात का दिया हिंट?’ सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रहा है. एल्विश के हिंट से उनके फैंस भी खुश हो गए हैं. साथ ही इंतजार कर रहे हैं कि 2025 में एल्विश कब खुशखबरी सुनाएंगे.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

पहले भी लव लाइफ पर की थी बात

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने पिछले हफ्ते के एपिसोड में भारती सिंह से सच्चे प्यार के बारे में बात की थी. इस पर एल्विश अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बोलते नजर आए थे. उन्होंने कहा था, ‘जिंदगी में बस एक पार्टनर होना चाहिए और एक समय में एक ही होना चाहिए, जो मेरे पास है.’