यूट्यूबर और BB Ott 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. रेव पार्टियों में सांपों के जहर होने की पुष्टि जयपुर एफएसएल की टीम ने की है. जिसके बाद एल्विश की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं.

5si55v7g_elvish-yadav_625x300_15_july_23-three_four

सूत्रों के मुताबिक, रेव पार्टियों में होने वाले नशे में इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में जयपुर एफएसएल की जांच रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट में पाया गया है कि बरामद जहर कोबरा करैत प्रजाति के सांप का है. रेव पार्टियों और क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर के सैंपल भेजे थे. अब नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल से कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ली है. सूत्रों का कहना है कि इन पार्टियों में कोबरा करैत सांप का जहर सप्लाई होता था. चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. ऐसा माना रहा है कि अब नोएडा पुलिस जल्द ही एल्विश यादव और अन्य आरोपियों से फिर से पूछताछ कर सकती है. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

बता दें कि इससे पहले मुख्य आरोपी राहुल ने पुलिस को कई ऐसे चौंकाने वाले नाम बताए जो रेव पार्टी में बीन के साथ सांपों का खेल करवाते थे. उम्मीद है कि पुलिस पूरी जांच के बाद ही इस संबंध में आधिकारिक बयान देगी.