साइबर न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 300 करोड़ से अधिक ई-मेल आईडी और पासवर्ड का डेटा लीक हो गया है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डाटा लीक नेटफ्लिक्स, लिंकडिन, बिट्क्वाइन जैसे प्लेटफॉर्म से हुआ है. इस लीक को Compilation of Many Breaches यानी COMB नाम दिया गया है. लीक डाटा को अर्काइव कर लिया गया है और पासवर्ड प्रोटेक्टेड कंटेनर में रखा गया है.

जिस डाटाबेस से डाटा लीक हुआ है उसे count-total.sh, query.sh और sorter.sh बताया जा रहा है.  इन स्क्रिप्ट के जरिए डाटा आसानी से चोरी होता है. COMB डाटा लीक में डाटा को अल्फाबेटिकल क्रम में पासवर्ड के साथ रखा गया है. यह डाटा लीक काफी हद तक 2017 में हुए डाटा लीक के जैसा है जिसमें 100 करोड़ से अधिक लोगों का डाटा प्लेन टेक्स्ट में लीक हुआ था.

उक्त वेबसाइट के हवाला से अमर उजाला की रिपोर्ट कहती है कि इस डाटा लीक में LinkedIN, Minecraft, Netflix, Badoo, Bitocoin और Pastebin के यूजर्स प्रभावित हुए हैं.  पहली जांच में यह पता चला है कि इसमें उन यूजर्स के अधिक डाटा हैं जिन्होंने जीमेल और नेटफ्लिक्स के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल किया था.

जाने आपको तत्काल क्या करना चाहिए?

आपके लिए पहला काम यही है कि फटाफट अपना पासवर्ड रीसेट करें. सभी डिवाइस से लॉगआउट करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करें. नया पासवर्ड बनाएं तो उसमें लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर और अंकों को इस्तेमाल करें.  इसके अलावा https://cybernews.com/personal-data-leak-check/services और https://haveibeenpwned.com/ पर जाकर अपनी ई-मेल आईडी डालकर चेक कर सकते हैं आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं.