पेरिस। फ्रांस के कम उम्र के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो रविवार को दूसरी बार राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. पिछले 20 साल में ऐसी सफलता हासिल करने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति हैं. चुनाव में हिजाब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की पक्षधर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन के 41.8 फीसदी वोट के बदले मैक्रो ने 58.2 प्रतिशत वोट हासिल किया है.
दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन ने भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रो को जीत की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन ”अपने आप में एक शानदार जीत” को दर्शाता है. बता दें कि पांच साल पहले भी मैक्रो ने ली पेन को करारी मात देकर 39 वर्ष की उम्र में फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया था.
चुनाव को लेकर मतदान एजेंसी ने पहले ही अनुमान लगाया था कि कुल मतदान का 57 फीसदी हिस्से में , राष्ट्रपति मैक्रो के खाते में जा रहा है, वहीं मरीन ले पेन को 41.5 से 43 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई थी. नतीजे भी इसके आसपास ही आए हैं. राष्ट्रपति मेक्रो को इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”
इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें