इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. शिमला में उपमंडल रोहरु के टिक्कर तहसील के बाजार में एक बच्चे को चोरी के आरोप में दुकानदार ने नंगा घुमाया और उसकी जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि बच्चे को एक 10 रुपये वाले चिप्स के पैकेट चुराने की सजा दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, टिक्कर बाजार में एक दुकानदार ने 15 साल के बच्चे को चिप्स चोरी के आरोप में जमकर पिटाई की और बाजार में बिना कपड़े के घुमाया.आरोप है दुकानदार ने बच्चे की आंख में मिर्ची का पाउडर भी डाल दिया. बच्चा दर्द से कराहता रहा लेकिन आस-पास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे और कोई भी मदद के लिए नहीं आया. बच्चा नेपाल का रहने वाला है. उसके पिता एक बगीचे में मजदूरी करते हैं. इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बच्चे के पिता ने शिकायत में बताया कि 31 जुलाई को टिक्कर बाजार में एक दुकानदार ने उसके बेटे की पिटाई कर बाजार में नंगा घुमाया. बच्चे के आंखों में मिर्ची भी डाल दी. वहीं दुकानदार का आरोप है कि बच्चे ने दुकान से चिप्स चुराया था. चिप्स की कीमत 10 रुपये बताई जा रही है. दुकानदार ने यह भी दावा है कि बच्चे की तलाशी लेने पर उसके पास से 10 पैकेट दूधष 10 बोतल स्टिंग, 4 जूस की बोतलें, 10 चाकलेट समेत कई चीजें बरामद की गई थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें