IPL 2023 : स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियन्स के कप्‍तान रोहित शर्मा शनिवार को आईपीएल के मौजूदा सत्र के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए. चेन्नई के मध्‍यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने रोहित को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. शून्‍य पर आउट होने के साथ ही रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल इतिहास में 16वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए. इसके साथ ‘हिट मैन’ दुनिया के सबसे लुभावनी लीग में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले रोहित आईपीएल में 15 बार शून्‍य पर आउट होकर सुनील नरायण, मंदीप सिंह और दिनेश कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे. अंबाती रायुडू आईपीएल में 14 बार शून्‍य पर आउट हो चुके हैं. इसके बाद 13 बार आईपीएल में बिना खाता खोले छह बल्‍लेबाज संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं. पीयूष चावला, हरभजन सिंह, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पार्थिव पटेल, अजिंक्‍य रहाणे और मनीष पांडे इस सूची में शामिल हैं.

बता दें कि, चेपॉक मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए खुद को तीसरे नंबर पर मौका दिखा. लेकिन चेन्नई के करिश्माई कप्तान धोनी की रणनीति के आगे उनकी योजना विफल साबित हुई. दाएं हाथ के बल्लेबाज तीन गेंदों का सामना किया और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. मुंबई की टीम इस समय नौ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है जबकि चेन्नई 10 मैचों में पांच जीत और एक टाई के साथ 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.