रायबरेली. जिला उद्यान विभाग में तैनात बाबू ने एक किसान की सब्सिडी ही हड़प ली. किसान सब्सिडी पाने के लिए बाबू के पास चक्कर काटता रहा, लेकिन वह नहीं पसीजा. उच्चाधिकारियों के पास मामला पहुंचा तो जिला उद्यान अधिकारी ने बाबू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि सरकार की ओर से बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न प्रकार की बागवानी फसलों के उत्पादन पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. जिले में केले की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर पर केले की बोवाई करने पर सब्सिडी दी जाती है, लेकिन यहां पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी किसानों को सब्सिडी देने में आनाकानी करते हैं.

अहमदपुर नगर निवासी मनोज पटेल ने इस बार केले की खेती की है. विभाग से सब्सिडी के रूप में उसे 24 हजार रुपए मिलने थे. किसान सब्सिडी पाने के लिए विभाग के चक्कर काटता रहा, लेकिन वहां पर तैनात बाबू रजनीश श्रीवास्तव नहीं पसीजा. यानि उसने किसान को सब्सिडी नहीं दी और स्वयं हड़प लिया. थक हारकर किसान ने प्रकरण की शिकायत उच्चाधिकारियों से की.

इसे भी पढ़ें – बड़ा घोटाला : जिला पंचायत ऑफिस में करोड़ों की गड़बड़ी, ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मामला उच्चाधिकारियों के जरिए इस प्रकरण की जानकारी जिला उद्यान अधिकारी केशवराम को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसान मनोज पटेल को 24 हजार रुपए की सब्सिडी न देने पर बाबू रजनीश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनकी विभागीय जांच भी कराई जाएगी. किसी की भी मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक