पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद. जिले के निष्ठीगुडा में एक बुजुर्ग महिला की पीएम आवास की राशि को उसके दामाद ने गबन कर लिया है. आवास की राशि मिलने के सालभर बाद भी जब महिला का मकान पूरा नहीं बन सका. तो स्थानीय प्रशासन ने बुजुर्ग महिला चंद्रकला को नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने थाने में दामाद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये पूरा मामला देवभोग थाने इलाके का है. जहां एक 75 साल की बुजुर्ग चंद्रकला झोपड़ी में रहकर अपना गुजरा चलाती है. बुढ़ापे में पीएम आवास योजना की मदद से पक्के मकान में रहने की उम्मीद जगी पर वो भी पूरा नहीं हो सकी. महिला के नाम पर आवास के लिए पहली किस्त 52 हजार रुपए खाते में आई. बुजुर्ग होने की वजह से महिला इधर-उधर जाने लायक नहीं है. इसलिए पैसे को अपने दामाद रुपसिंह यह कहकर दे दी कि वह उसका मकान बनवा दे. दामाद ने घर की नीव तो रखीं पर वो भी अधूरा ही बनाकर छोड़ दिया. बाकी के पैसे उसने गबन कर लिये. करीब साल भर गुजर जाने के बाद स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी लगी कि मकान पैसे मिलने के बाद भी पूरा नहीं बना है. जिसके बाद प्रशासन ने चंद्रकला को पैसे वसूली के लिए नोटिस थमा दिया.
सरकारी पैसे लौटाने के लिए चंद्रकला के पास फुटी कौडी भी नहीं है, बल्कि वह बेबस होकर अधूरे घर की चौखट पर गुजर बसर करने को मजबूर है. स्थानीय प्रशासन द्वारा वसूली का नोटिस जारी करने के बाद बुजुर्ग महिला की मुसीबत और बढ़ गयी है. जिसके बाद परेशान चंद्रकला ने अपने दामाद के खिलाफ देवभोग थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.