जांजगीर-चांपा. जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारियों के खाद्यान्न वितरण में धोखाधड़ी कर गबन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मां शारदा महिला स्वसहायता समूह मरकाडीह, विकासखंड नवागढ़ की अध्यक्ष पूर्णिमा महंत व सचिव पार्वती महंत के विरुद्ध खाद्य निरीक्षक के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर नैला चैकी में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
खाद्य निरीक्षक प्रीति ठाकुर द्वारा उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच करने पर दुकानदार द्वारा राशन वितरण में धोखाधड़ी कर गबन करना पाया. इसमें चावल 111.20 क्विंटल, शक्कर 3.59 क्विंटल, नमक 3.99 क्विंटल की कमी भौतिक सत्यापन में पाई गई, जिसका कुल लागत मूल्य 531915 रुपए है.
यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के उल्लंघन करने के कारण की गई है. जिला खाद्य अधिकारी जांजगीर चांपा मनोज त्रिपाठी ने बताया कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. राशन गबन के लागत मूल्य की वसूली की कार्यवाही भी शासन द्वारा संबंधित आरोपियों से की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक