Emcure Bansal Wire IPO: अगले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ खुलेंगे। इसमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं।

दोनों कंपनियों के आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई तक रिटेल निवेशकों के लिए खुले रहेंगे। 10 जुलाई को दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्ट होंगे। आइए एक-एक करके इन दोनों कंपनियों के आईपीओ के बारे में जानते हैं।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹1,952.03 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹800 करोड़ मूल्य के 7,936,507 नए शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,152.03 करोड़ मूल्य के 11,428,839 शेयर बेच रहे हैं।

रिटेल निवेशक अधिकतम 196 शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹960-₹1008 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹1008 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹14,112 का निवेश करना होगा।

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 196 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹197,568 का निवेश करना होगा।

ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का प्रीमियम 26.88%

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 26.88% यानी ₹271 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच चुका है। ऐसे में ₹1008 के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹1279 पर हो सकती है। हालांकि इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है, शेयर की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से अलग है।