Emcure Pharma IPO: एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ का आज दूसरा दिन है. पहले दिन एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ कुल 1.34 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 1.46 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 0.07 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 2.78 गुना सब्सक्राइब हुआ.
वहीं, बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ पहले दिन कुल 1.88 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 2.65 गुना, क्यूआईबी में 0.01 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 5.54 गुना सब्सक्राइब हुआ. खुदरा निवेशक कल यानी 5 जुलाई तक दोनों आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. दोनों कंपनियों के शेयर 10 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ..
- एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए कुल ₹1,952.03 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹800 करोड़ मूल्य के 7,936,507 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹1,152.03 करोड़ मूल्य के 11,428,839 शेयर बेच रहे हैं.
खुदरा निवेशक अधिकतम 196 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹960-₹1008 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹1008 के अनुसार 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹14,112 का निवेश करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 196 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के अनुसार ₹197,568 का निवेश करना होगा.
- बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस IPO के जरिए कुल ₹745 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹745 करोड़ मूल्य के 29,101,562 शेयर जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं.
खुदरा निवेशक अधिकतम 754 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹243-₹256 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 58 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹256 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,848 का निवेश करना होगा. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 754 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,024 का निवेश करना होगा.
क्या होता है आईपीओ?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता के लिए जारी करती है तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ कहते हैं. कंपनी को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने की बजाय कुछ शेयर जनता को बेचकर या नए शेयर जारी करके पैसे जुटाती है. इसके लिए कंपनी आईपीओ लाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक