दिल्ली. अक्सर देशों में उन हालात में इमरजेंसी का ऐलान किया जाता है जब कोई दंगा या उपद्रव हो जिससे देश की सुरक्षा पर संकट आ जाय लेकिन आप सोच भी नहीं सकते कि जंगल में लगी आग इतनी भयानक हो सकती है कि एक देश को अपने यहां इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले स्टेट न्यू साउथ वेल्स में जंगलों में लगी आग ने इतना भीषण रुप धर लिया कि देश में आपातकाल घोषित करना पड़ा. जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से अब तक आधा दर्न लोगों की मौत हो गई है.
न्यू साउथ वेल्स के आपातकालीन सेवा मंत्री डेविड इलियट ने कहा कि हम अब तक कि सबसे खतरनाक आग का सामना कर रहे हैं. जिसके चलते लाखों लोगों का जीवन संकट में है. इसकी वजह से हमने ये फैसला लिया.