नई दिल्ली. श्रीलंका में रविवार को गिरिजाघरों और होटलों में एक के बाद एक हुए आठ बम धमाकों से दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत और पांच सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद बड़ा कदम उठाते हुए श्रीलंका सरकार ने सोमवार को आपातकाल घोषित कर दिया. यह सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 12 बजे से लागू हो जाएगा.
श्रीलंका में एक तरफ ईस्टर संडे के दौरान ईसाई धर्मावलंबियों को निशाना बनाते हुए चर्च और दूसरी ओर विदेशियों को निशाना बनाते होटलों पर हमला किया गया। आठ बम धमाकों में से सात आत्मघाती बम धमाके थे. इन बम धमाकों से 290 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 भारतीय भी शामिल हैं. वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
बम हमलों के बाद श्रीलंका सरकार ने सोशल मीडिया पर रोक लगाते हुए लोगों को अफवाहों से बचने के लिए आगाह किया था. लेकिन स्थिति को देखते हुए श्रीलंका सरकार ने सोमवार को दोपहर अनिश्चतकाल के लिए आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी, जो रात 12 बजे से लागू हो जाएगा.
रविवार को हुए बम धमाकों के बाद सोमवार को की गई जांच में राजधानी कोलंबों में अलग-अलग स्थानों पर 87 जिंदा बम बरामद हुए. इनमें से एक बम को डिफ्यूज करते धमाका हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.