वॉशिंगटन। अमेरिका के बड़े शहरों में से एक न्यूयॉर्क इस समय बाढ़ में डूबा हुआ है. झमाझम बारिश की वजह से अंडरग्राउंड ट्रेन लाइन बाधित हुई. सड़कों पर गाड़ियां फंस गई. हवाई अड्डे पर एक टर्मिनल को घंटों के लिए बंद करना पड़ा. कई दशकों में पहली बार ऐसा मंजर देखने को मिल रहा है.

शहर के अधिकारियों के मुताबिक दोपहर तक ब्रुकलिन के कुछ हिस्सों में लगभग 7 इंच बारिश हो चुकी थी. एक घंटे में कम से कम 2.5 इंच बारिश हुई. बाढ़ के कारण शहर के कई इलाकों में जाम देखने को मिला. लॉन्ग आइलैंड रोड पर जाम लग गया. पूरे शहर में बस की सेवा बाधित रही, जिसकी वजह से सबवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ देखने को मिली.

शहर के हालात को देखते हुए गवर्नर कैथी होचुल और मेयर एरिक एडम्स ने आपातकाल की घोषणा की. उन्होंने लोगों से जरूरी न होने पर घरों में रहने का आग्रह किया. हालांकि, इस दौरान स्कूल खुले थे, और छात्र पढ़ने के लिए गए. वहीं कई लोग काम पर गए. हर सबवे लाइन कम से कम आंशिक रूप से निलंबित थी. कुछ का रास्ता बदला गया तो कुछ देर से चल रही थी.