Emergency : एक्ट्रेस Kangana Ranaut अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Emergency’ को लेकर सुर्ख़ियों में है. पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में दिवंगत इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के शिमला समझौते को रिक्रिएट किया है. इमरजेंसी का निर्माण और निर्देशन भी अभिनेत्री ने खुद ही किया है. कंगना रनौत इस फिल्म को अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म मानती हैं. Read More – Fighter : दुनियाभर में धूम मचा रही ‘फाइटर’, 3 दिन में की इतने करोड़ की कमाई

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो की ओर से 2 जुलाई 1972 को शिमला, भारत में हस्ताक्षर किए गए थे. इस समझौते से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का औपचारिक अंत हो गया. इसका उद्देश्य शांति स्थापित करना, भारत को सेना वापस बुलाने की आवश्यकता, कश्मीर मुद्दे का समाधान करना और बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना था.

कंगना रनौत की ओर से लिखित और निर्देशित मूवी ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से निर्मित, फिल्म का संगीत संचित बल्हारा और पटकथा और संवाद रितेश शाह की ओर से दिया गया है. ‘इमरजेंसी’ 14 जून, 2024 को स्क्रीन पर आने वाली है.