कुंदन कुमार/पटना: दिल्ली से शिलांग जा रहे स्पाइस जेट की विमान को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. बर्ड हिट के कारण विमान को पटना एयरपोर्ट पर उतरा गया है. सभी यात्री सुरक्षित है. विमान संख्या SG 2950 की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. विमान में कुल 80 यात्री थे. सभी को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया है.

इमरजेंसी लैंडिंग 

दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइसजेट की विमान संख्या SG 2950 का इमरजेंसी लैंडिंग हुआ है. विमान में कुल 80 यात्री थे. विमान को बर्ड हिट के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई, जो सुरक्षित रहा है. विमान के अगले हिस्से का विंड शील्ड बुरी तरह टूट गया था. 

बड़ा हादसा टला

बर्ड हिट के कारण ये सब हुआ, जब हवा में विमान थी, तो पटना एयरपोर्ट से महज एक किलोमीटर पहले बर्ड हिट की बात कही जा रही है. पायलट ने सबसे पहले पटना एयरपोर्ट से संपर्क किया और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के संदेश मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. पायलट के सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी, 1 फरवरी से 12वीं और 17 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं होंगी शुरू