अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट इंदौर जा रही थी, लेकिन अचानक उसका रूट चेंज कर भोपाल में लैंडिंग कराया गया. इस फ्लाइट में 140 यात्री थे.

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इंडिगो एयरवेज की फ्लाइट जम्मू से इंदौर जा रही थी. इंदौर में मौसम की खराबी के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया है.

MP VIDEO: बंदूक के साथ नजर आई सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बढ़ाई खुद की सुरक्षा

2.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से 3.28 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड कराई गई. 6E6402 एयरबस 320 विमान संख्या में सवार सभी यात्रियों को इंदौर भेजा जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले बिहार के पटना हवाईअड्डे पर रविवार को दिल्ली के रास्ते में स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. पता चला कि फ्लाइट नंबर एसजी-723 ने पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, इस दौरान इंजन में अचानक आग लग गई. यह घटना पक्षी की चपेट में आने से हुई थी.

पत्नी ने पति की चप्पलों से की दे दनादन धुनाई, पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता रहा पति, देखिए VIDEO

बताया गया कि फुलवारी शरीफ में कुछ लोगों ने प्लेन से धुआं निकलते देखा. इसकी जानकारी तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई, जिसके बाद फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट के लिए बुला लिया गया था. फ्लाइट में 185 यात्री थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus