रायपुर। रात आठ बजे से बीजेपी की आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बैठक में संगठन और सरकार के अलग-अलग मसलों पर चर्चा होगी. खबर ये भी है कि कोरग्रुप की बैठक के बाद मंत्रीमंडल के सदस्यों की अलग से बैठक होगी.
बैठक में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह अंबिकापुर से सीधे लौटने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेगे. पहले बीजेपी कोरग्रुप की बैठक होगी उसके बाद मंत्रीमंडल के सदस्यों की अलग से बैठक होगी.
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री आज दिन भर बोनस तिहार में मुंगेली और अंबिकापुर में थे. इसके बाद वे रायपुर लौटकर बैठक में शामिल होंगे.
कुछ दिन पहले ही इसी तरह बैठक बुलाई गई थी जिसमें बोनस देने का फैसला हुआ था.