रायपुर। विधानसभा चुनाव में पार्टी टिकट से वंचित कांग्रेस के पूर्व विधायकों के मिलकर संयुक्त रणनीति बनाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इन पूर्व विधायकों की विनय जायसवाल के घर बैठक हुई है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल बढ़ गई है.
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे. मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे. इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है.
इन विधायकों का कटा था टिकट
प्रतापपुर- डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय, मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल, रामानुजगंज- बृहस्पत सिंह, सामरी- चिंता मणि महराज, लैलूंगा- चक्रधर सिंह सिदार, पाली तानाखार- मोहित राम केरकेट्टा, जगदलपुर- रेख चंद्र जैन, धरसींवा- अनिता योगेंद्र शर्मा, रायपुर ग्रामीण- सत्य नारायण शर्मा, कसडोल- शकुंतला साहू, महासमुंद- विनोद चंद्राकर, सरायपाली- किस्मत लाल नंद, सिहावा- लक्ष्मी ध्रुव, नवागढ़- गुरु दयाल बंजारे, पंडरिया- ममता चंद्राकर, खुज्जी- चन्नी साहू, डोंगरगढ़- भुवनेश्वर बघेल, अंतागढ़- अनूप नाग, चित्रकोट- राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा- देवती कर्मा, कांकेर – शिशुपाल सोरी.