मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। बढ़ती गर्मी को देखते हुए एम्स भोपाल द्वारा इमरजेंसी ओपीडी की सुविधा शुरू कर है। ऐसे में सिर्फ गर्मी, डिहाइड्रेशन या सर्दी बुखार की समस्या से जूझ रहे मरीज ही नहीं बल्कि हर तरीके की सुविधा इस इमरजेंसी ओपीडी में उपलब्ध कराई गई है। इमरजेंसी ओपीडी सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए खुली रहेगी

बता दें कि भोपाल एम्स में अब तक सिर्फ ट्रॉमा इमरजेंसी की ही सुविधा उपलब्ध थी। लंबे वक्त से मरीज और उनके परिजनों की तरफ से इमरजेंसी ओपीडी की मांग की जा रही थी क्योंकि अक्सर गई बीमारियों से जूझ रहे मरीज गई बीमारियों से जूझ रहे मरीज एम्स पहुंचते थे। मरीजों की लंबी कतारें होने की वजह से उन्हें कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। भोपाल एम्स डायरेक्टर अजय सिंह का कहना है मरीज को बेहतर इलाज और सुविधा के लिए इस इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत की गई है। बढ़ती गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई और लंबी लाइन होने की वजह से कई मरीज परेशान हो रहे थे जिसके बाद इस इमरजेंसी ओपीडी को शुरू करने का निर्णय लिया गया।

MP Morning News: CM मोहन का पंजाब दौरा, यूपी में करेंगे रोड शो, मतगणना की रणनीति बनाएगी बीजेपी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H