भोपाल. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. तिवारी लंबे समय तक मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे.
मध्य प्रदेश की राजनीति में व्हाइट टाइगर नाम से मशहूर रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता श्रीनिवास तिवारी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते मंगलवार को उन्हें रीवां के संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. 92 वर्ष के तिवारी के फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई जिसके बाद कल डाक्टरों ने उनको दिल्ली रेफर किया था.
उनको एअर एंबुलेंस से दिल्ली के एस्कार्ट्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां आज उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तिवारी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तिवारी का निधन कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अपने समर्थकों में वे दादा के नाम से मशहूर थे.