Emotional Detachment in Marriage: कभी-कभी दांपत्य जीवन में ऐसा मोड़ आता है जब दो लोग एक ही छत के नीचे होते हैं, लेकिन भावनात्मक रूप से बहुत दूर हो जाते हैं. न लड़ाई होती है, न कोई बड़ी बात… फिर भी मन कहता है, अब पहले जैसी बात नहीं रही. यही स्थिति मोहभंग की होती है, और यहीं से सत्यबुद्धि का जागरण शुरू होता है. लेकिन यह स्थिति जितनी गहरी है, उतनी ही संवेदनशील भी है. यदि सही दिशा न मिले, तो रिश्ते टूट सकते हैं. इसलिए यह जानना ज़रूरी है कि कब और कैसे यह स्थिति बनती है और उससे निपटने के उपाय क्या हैं:

Also Read This: हर दिन का व्रत, हर मनोकामना का समाधान: जानिए सप्ताह के सातों व्रत का महत्व और फल

Emotional Detachment in Marriage

Emotional Detachment in Marriage

कब बनती है मोहभंग और सत्यबुद्धि की स्थिति? (Emotional Detachment in Marriage)

  • जब जीवनसाथी से बार-बार अपेक्षाएं पूरी नहीं होतीं.
  • जब संचार में कमी, अविश्वास और अकेलापन महसूस होने लगे.
  • जब व्यक्ति भीतर से आध्यात्मिक या मानसिक रूप से बदलने लगे, लेकिन साथी वहीं का वहीं रहे.
  • जब भौतिक सुखों से भी संतोष न मिले और आत्मिक शांति की तलाश शुरू हो जाए.

Also Read This: दीदी के गढ़ में हिंदू नहीं सुरक्षित : ‘मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं से की जबरन “अल्लाह-हु-अकबर” का नारा लगवाने की कोशिश ! बंगाल बीजेपी का आरोप

उपाय: कैसे करें दांपत्य जीवन को संतुलित (Emotional Detachment in Marriage)

  • गंभीर संवाद करें: समस्या बताने से नहीं, छुपाने से बढ़ती है. खुलकर संवाद करें.
  • एक साथ तीर्थ या ध्यान केंद्र की यात्रा करें: यह आत्मिक निकटता लाता है.
  • शिव-पार्वती की आराधना करें: दांपत्य संतुलन और समझ बढ़ाने में सहायक होती है. विशेषकर सोमवार को एक साथ व्रत करना श्रेष्ठ होता है.
  • विवाह संकल्प को धर्म समझें, समझौता नहीं: यह विचार जीवन की दिशा बदल देता है.

Also Read This: क्या सावन के अंतिम सोमवार के साथ खत्म हो गया पावन महीना? जानें रक्षाबंधन तक क्या करें…