अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल के पदभार सौंप राजधानी जाते समय पलारी में महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने भावुक मन से उन्हें विदाई दी और पुनः आने का निवेदन किया.

कलेक्टर रजत बंसल अपने दस माह के अल्प कार्यकाल में आम जनता के बीच एक अच्छी छवि बनाई. लोगों की समस्याओं को हल करने में प्राथमिकता दी. तो वही जिला हास्पिटल और पलारी भाटापारा जैसे स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाओं का विस्तार किया. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिला. इसके अलावा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने बार नवापारा अभ्यारण सहित शहीद वीरनारायण सिंह की जन्मभूमि सोना खान में वीरनारायण सिंह की स्मृतियों को संजोया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने शासन की रीपा योजना को बढ़ावा दिया. साथ ही गौठानों में महिला समुहों को प्राथमिकता देकर उन्हें काम दिला आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर किया.

वहीं दिव्यांग रानु को मोटराईज्ड सायकिल प्रदान कर उसकी पढाई करने मे सहायता पहुंचाई तो ग्राम अमेरा की लड़की के लीवर मे समस्या होने की बात पता चलने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 22 लाख की सहायता दिलाकर. उसके इलाज कराने में महती भूमिका का निर्वाह किया.

इन्ही बातों को लेकर जब उनकी बिदाई हुई तो महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी. निवृतमान कलेक्टर रजत बंसल ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि यहां पर विकास की संभावना बहुत है आप सभी के सहयोग से छोटे समय में मैंने शासन की योजनाओं का लाभ आपलोगो को दिलाने की कोशिश की है. स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है और रायपुर ज्यादा दूर नहीं है जब भी मेरे लायक कोई सेवा होगी बताइयेगा जरूर. आप सभी का बहुत-बहुत आभार.