नई दिल्ली. युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पुरानी दिल्ली के मटिया महल में तीसरे लाइटहाउस कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. दिल्ली में पहले से ही दो लाइटहाउस कौशल विकास केंद्र कालकाजी व मल्कागंज में चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि आने वाली पीढ़ी का हमें शिक्षा के साथ कौशल विकास भी करना होगा. पढ़ने-लिखने के बाद रोजगार ना मिले तो फिर शिक्षा किस काम की. इसलिए मेरी कोशिश है कि युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करूं.
भूत बंगले से रोजगार मिलेगा केजरीवाल ने कहा कि युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. इसीलिए शिक्षा के साथ युवाओं में कौशल विकास बेहद जरूरी है. उसी मकसद से लाइटहाउस की शुरुआत की गई है. पहले दो लाइटहाउस में कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद तीन हजार लोग नौकरी पा चुके हैं. मटियामहल के इस लाउटहाउस को पहले इसे भूत बंगला कहा जाता था. अब यहां युवाओं को रोजगार मिलेगा.
रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी डीएसईयू एंड लाइटहाउस सेंटर के जरिए 18-35 वर्ष के उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को रोजगार परक कौशल विकास शिक्षा दी जाएगी. ये युवा अपनी आर्थिक परेशानियों के चलते ऐसे पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं ले पाते हैं, जिसके चलते उनके पास आगे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं.
हर साल एक हजार को प्रशिक्षण मिलेगा
मटिया महल में हर साल एक हजार से अधिक युवाओं को स्किल्ड किया जाएगा. यहां बड़ी संख्या में युवा सीताराम बाजार, नबीकरिम, पहाड़गंज और एलएनजेपी कॉलोनी से हैं. यहां कुल 30 तरह के पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी. इसमें 10 प्रशिक्षण के लिए कमरे हैं. स्पोकन इंग्लिश क्लास, आईटी स्किल कोर्स के लिए एक डिजिटल टेक हब, वाई-फाई कनेक्शन के साथ एक डिजिटल इंपावरमेंट रूम और 20 से ज्यादा कंप्यूटर, एक बेकरी क्लास, फैशन डिजाइनिंग कक्ष, ब्यूटी पार्लर और मेकअप कक्ष समेत अन्य पाठ्यक्रम होंगे.