अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। बरोजगार युवाओं ने रोजगार (Employment) की मांग को लेकर सेल (SECL) और सवेरिया ऑफिस का शनिवार को घेराव किया। युवाओं ने रोजगार नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की बात कही। साथ ही एसईसीएल प्रबंधन के नाम एक ज्ञापन सौंपकर 7 दिन के अंदर रोजगार नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इसे भी पढ़ेः गरीबों के निवाले पर डाकाः 250 क्विंटल सरकारी उचित मूल्य का गेहूं जब्त, एसडीएम ने दुकान को सील किया, मुख्य आरोपी फरार
देश के करोड़ों युवा रोजगार मांग रहे हैं और सरकार बेरोजगारी दे रही है। देश की हालत क्या हो गई इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां देश के भविष्य बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। शहडोल जिले कोयलांचल नगरी धनपुरी के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार पाने के लिए आज जिले के सोहागपुर SECL के मुख्य महा प्रबंधक कार्यालय ( GM OFFICE) और अमलाई सवेरिया ऑफिस का घेराव कर विरोध जताया।
दरअसल सोहगपुर साउथ इंडियन कोल फील्ड अमलाई OCM में आउट सोर्सिंग मिट्टी हटाने का काम चेन्नई राधा इंजिनयरिंग वर्क्स प्राइवेट कंपनी ( CREW) को मिला है। जो कि बाहर से लोगों को लाकर काम करा रही हैं। इसी बात का विरोध करते हुए युवाओं ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग करते हुए विरोध जताया। 7 दिन के अंदर रोजगार नही देने पर आंदोलन की चेतवानी भी दी।
इसे भी पढ़ेः मास्क देने पर भड़की कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी, सड़क पर फेंक कर चलती बनी, VIDEO हुआ वायरल
SECL सोहागपुर अंर्तर्गत संचालित अमलाई OCM में कोयला प्रोडक्शन के लिए मिट्टी हटाने का काम चेन्नई राधा इंजिनयरिंग वर्क्स प्राइवेट कंपनी ( CREW) को मिला है। जिसके लिए मजदूर, चालक और टेक्निकल बंदों की जरूरत है। लेकिन कंपनी स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर बाहर के लोगों को लेकर काम करा रही है। जबकि इससे पहले इसी काम को कर रही ढोलू कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया था। जिसके जाने के बाद वे बेरोजगार हो गए हैं। कंपनी से काम मांग कर रहे हैं कि काम नहीं देने से नाराज बेरोजगार युवाओं ने आज सोहागपुर SECL के मुख्य महा प्रबंधक कार्यालय ( GM OFFICE) व अमलाई सवेरिया ऑफिस पहुंचकर विरोध जताया। विरोध करने वाले बेरोजगार युवाओं में विनोद गुप्ता, प्रकाश रौतेल, कामता रौतेल, सूर्य प्रकाश रजक, रवि तिवारी, पवन रावत, मनोज महोबिया समेत अन्य कई युवा बेरोजगार शामिल रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक