गोरखपुर. दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. कर्मचारी की लाश बीएड विभाग के क्लास रूम में फंदे से लटकते हुए मिली. क्लास रूम में लटकता हुआ शव जब अन्य कर्मचारियों ने देखा तो इसकी सूचना थाना कैंट की पुलिस को दी गई. कैंट पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक जनपद महाराजगंज के श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के पिपरपाती निवासी 56 वर्षीय विभूति प्रसाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे. फिलहाल में वह रूस्तमपुर में रहते थे. पुलिस ने बताया कि डीडीयू विश्वविद्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 24 से 26 सितंबर, तीन दिवसीय तक ‘राष्ट्रीय चेतना उत्सव’ के मद्देनजर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. इसके बदले उन्हें प्रतिकर अवकाश दिए जाने की घोषणा की गई थी.

तीनों दिन सभी कर्मचारियों को विश्वविद्यालय पहुंचना अनिवार्य था. रविवार को सभी शिक्षक व कर्मचारी कार्यक्रम स्थल की जगह पहुंचे हुए थे. बीएड विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विभूति प्रसाद भी पहुंचे थे. इससे पहले विभूति ने सुबह विभाग खोलकर बायोमीट्रिक अटेंडेंस भी लगाई थी.

इसे भी पढ़ें – 17 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अस्थमा से था पीड़ित

विभूति की जेब से पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है कि, मैं सुसाइड नोट इसलिए लिख रहा हूं ताकि लोगों को पता चल सके कि मैं फांसी क्यों लगा रहा हूं. मेरी पत्नी की मौत हो चुकी है. मैं दो साल से पेट के रोग से परेशान हूं. मेरे पेट में कैंसर हो गया है. काफी दर्द रहता है इसलिये मैं आत्महत्या कर रहा हूं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक