शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी से लगे सेजबहार इलाके में व्यापारी के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी ने अपने ही कर्मचारी पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शातिर आरोपी 37 लाख 80 हजार रुपये का गबन कर फरार हो गया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुझगहन थाना पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरियाकला निवासी सुमित जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. प्रार्थी का चायपत्ती और बिस्किट का रायपुर जिले में ट्रेडिंग का काम है. ट्रेडिंग के माल को मार्केट में बेचने के लिए ईश्वर वर्मा को रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष मार्च में ईश्वर वर्मा ने धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. जिसकी सूचना मालिक को कुछ माह बाद मिली.

जानकारी के अनुसार, व्यापारी अपना माल कई दुकानदारों को बेचता था, आरोपी उनसे नगद रकम लेकर फर्जी दस्तावेज वाला बिल जमा कर देता था. कुछ दिनों के बाद माल लेकर वितरण करने जाने का काम भी बंद कर दिया. शातिर आरोपी ने दुकानदारों के फर्जी बिल और उस बिल में दुकानदार के नाम से खुद फर्जी हस्ताक्षर कर बिल दिया. ऐसे में ईश्वर वर्मा ने 7 साल में लगभग 37 लाख 80 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा किया.

मुझगहन थाना प्रभारी के अनुसार धोखाधड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है. पूरे मामले की जांच शुरू भी की जा चुकी है. आरोपी के कुछ डिटेल निकले हैं. पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक