हेमंत शर्मा, रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट दुकान में काम करने वाले युवक को अज्ञात आरोपियों ने बत्ते से मारकर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में सुबह मौत हो गई.

देवेंद्र नगर टीआई के मुताबिक, रात साढ़े तीन बजे के आसपास दुर्गा नगर में प्रिंस अग्रवाल नाम के युवक घायल पड़ा था. उसकी स्कूटी भी वहीं पर पड़ी हुई थी. रास्ते से गुजर रहे दिनेश यादव और किशन नाम के लड़कों ने उसे देखकर उसकी ही स्कूटी से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. साथ ही घटना की जानकारी प्रिंस के मामा को दी. अस्पताल में सुबह इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गई. उसके पैर और पीठ पर चोट के निशान हैं. ऐसी आशंका है कि अज्ञात आरोपियों ने उस पर बत्ते से हमला किया होगा. मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रिंस अग्रवाल को जिस समय घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, उस समय वह शराब के नशे में था. परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि वह बुरी संगत में था. पुलिस शक के आधार पर मृतक प्रिंस के दोस्तों की तलाश कर रही है. वहीं मोहल्लेवासियों का कहना है रात में असामाजिक तत्वों का यह इलाका अड्डा बन जाता है. पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग नहीं करती इसलिए उनके हौसले बढ़े रहते हैं.