रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने मंगलवार को अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया. दरअसल, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आव्हान पर पूरे प्रदेश सहित मुंगेली जिले में फेडरेशन से संबद्ध सभी मान्यता प्राप्त संगठन के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में मशाल रैली निकाली.
जिले के विभिन्न संगठनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ वाहन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी महासंघ, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ पटवारी संघ एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.
आंदोलन में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी रैली निकालकर हाथ में मशाल का प्रतीक एवं सुखी दिया बाती लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद अतिरिक्त कलेक्टर राजेश नशीनें को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ आईपी यादव, उप संयोजक अवधेश शुक्ला, महासचिव संतोष मिश्रा सहित बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.
वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी 11 दिसंबर को जिला स्तरीय द्वितीय आंदोलन एवं 19 दिसंबर को राज्य स्तरीय तृतीय चरण का आंदोलन चरणबद्ध करने की चेतावनी दी है.