रायपुर। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने बुधवार को प्रदेश के सभी 28 जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर बकाया महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग की है.

कर्मचारी नेता विजय झा ने बताया कि जहां केंद्रीय कर्मचारियों को 21 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. यही नहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता है. कमर्चारियों का कहना है कि उनका जुलाई 19 और जनवरी 20 का बकाया 9 प्रतिशत भत्ता देने की मांग करेंगे.