दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। आदिवासी जिला डिंडोरी में करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मार्ग पर बने रेत चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों से गाली गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बनाया और वायरल कर दिया।
घटना 4 जनवरी 2025 की है। शिकायतकर्ता ने करंजिया थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि सुरजीत सिंह बेदी नामक कर्मचारी, जो एक रेत कंपनी में कार्यरत हैं, शाम करीब 6:00 बजे चेक पोस्ट पर तैनात थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और कर्मचारियों से गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने चेक पोस्ट में मौजूद कर्मियों के बैग, गैस सिलेंडर, नकदी और CCTV कैमरे तोड़ दिए और कुछ सामान अपने साथ ले गए। मारपीट करने वालों में करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, शंकर पट्टा सहित लगभग 15 लोग शामिल बताए गए हैं। ये लोग दो स्कॉर्पियो और एक पिकअप वाहन में आए थे। कर्मचारियों में एक कर्मी को मारपीट करने वाले उठाकर ले गए है। चेक पोस्ट के तैनात कर्मियों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक